Dastak Hindustan

आरसीबी बनाम केकेआर मैच से पहले शेन वॉटसन ने की विराट कोहली से मुलाकात, दिया खास तोहफा

खेल:- आज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों की जमकर क्लास लेने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दसवां मुकाबला आज शाम साढ़े 7 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB Vs KKR) के बीच खेला जाएगा।

इस मैच को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने विराट कोहली से खास मुलाकात की है।

शेन वॉटसन फिलहाल चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद हैं। वह मैच शुरू होने से पहले अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली से मिलने पहुंचे। इसकी कई फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फोटों में देखा जा सकता है कि वॉटसन ने विराट कोहली को गिफ्ट में एक किताब दी है। इस किताब का नाम ‘द विनर्स माइंडसेट’ है। यह किताब खुद वॉटसन ने लिखी है। कोहली भी वॉटसन का यह तोहफा पाकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे।

आरसीबी और कोलकाता के बीच मुकाबला अक्सर हाईवोल्टेज होता है। बतौर मेंटर कोलकाता की कमान संभाल चुके गौतम गंभीर और विराट के बीच अक्सर विवाद देखने को मिलता है। ऐसे में आज के मुकाबले में एक बार फिर से दोनों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है।

जब गंभीर कोलकाता के कप्तान थे, तब भी कोहली और गंभीर के बीच मैदान पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बन गए, फिर से दोनों के बीच मैदान पर विवाद हो गया था। यह मामला खूब सुर्खियों में रहा था।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *