Dastak Hindustan

टूट गया आरसीबी का महा रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

खेल:- मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। आईपीएल 2024 का 8वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी का रिकॉर्ड तोड़ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बना डाला। इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2013 में 20 ओवर में 263 रन बनाए थे। SRH के लिए ट्रेविस हेड, अभिषेक कुमार, हेनकिर क्लासेन मार्कराम ने तूफानी पारी खेली।

टूट गया RCB का 11 साल पुराना रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बेंगलुरु ने 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन की पारी खेली थी जिसमें 13 चौके 17 छक्के शामिल थे। इस मैच में एरोन फिंच की कप्तानी वाली पुणे वारियर्स को 130 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर

277/3 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024

263/5 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013

257/5 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023

248/3 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात लायंस, बेंगलुरु, 2016

246/5 – सीएसके बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010

ट्रेविस हेड अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रह। मयंक अग्रवाल ट्रेविस हेड ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर मयंक 11 रन बनाकर हार्दिक का शिकार बने। इसके बाद नंबर-3 पर अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने आए। इसके बाद हेड अभिषेक ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करनी शुरु कर दी। मुंबई के पास इन दोनों खिलाड़ियों के लिए कोई तोड़ नहीं था। हेड 24 गेंदों में 9 चौके 3 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

क्लासेन ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई

इसके बाद अभिषेक शर्मा हेनरिक क्लासेन ने आगे बढ़ाया। अभिषेक ने 3 चौके 7 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 63 रन बनाए। इसके बाद क्लासेन ने 34 गेंदों में 4 चौके 7 छक्कों की मदद से 80 रनों नाबाद पारी खेली। जबकि एडिन मार्करम 28 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाए।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *