Dastak Hindustan

टोल टैक्स पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, बोले हम खत्म करने वाले हैं टोल

नई दिल्ली:- टोल टैक्स को लेकर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार टोल खत्म करने वाली है।

महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार (27 मार्च, 2024) को उन्होंने कहा- हम टोल को खत्म करने वाले हैं। अब यह काम सैटेलाइट के आधार पर होगा। हम लोग सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम से इसे करेंगे। रुपए सीधे आपके खाते से कटेंगे और व्यक्ति जितने किलोमीटर का सफर तय करेगा, उसे हिसाब से उससे चार्ज लिया जाएगा।

सैटेलाइट वाले टोल कलेक्शन सिस्टम से लोगों को क्या लाभ होगा?

केंद्रीय मंत्री ने आगे दावा किया कि इस नई व्यवस्था (सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम) के तहत समय और पैसों की बचत हो सकेगी। हालांकि, पहले महाराष्ट्र के मुंबई से पुणे तक का सफर पूरा करने में नौ घंटे लगते थे लेकिन अब यह सिर्फ दो घंटे में पूरा किया जा सकता है।

सारे शहरों और लंबे रूट्स पर e-Buses चलाएगी मोदी सरकार

केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले 18 मार्च, 2024 को बताया था कि मोदी सरकार की अगले पांच साल में सभी भारतीय शहरों में और दिल्ली-शिमला, दिल्ली-चंडीगढ़ के साथ मुंबई-पुणे जैसे कुछ लंबे रूट्स पर इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की योजना है। उन्होने कहा था कि बैट्री के दामों में गिरावट से यात्रियों के लिए बसों का किराया 30% कम हो जाएगा और प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *