खेल:- बुरा ना मानो होली है… आरसीबी जीत रही है। अब आप कहेंगे कि हम ये बात इतने दावे से कैसे कह सकते हैं? क्या होली पर खेले मैच में आरसीबी का पिछला रिकॉर्ड तगड़ा है? जी नहीं ऐसा कुछ भी नहीं।
बल्कि हमारे ऐसा कहने के पीछे की वजह हैं वो 5 मैच जो अब तक आईपीएल 2024 में खेले जा चुके हैं। जिसके नतीजे इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि अगर ट्रेंड बरकरार रहा तो पंजाब किंग्स की हार पक्की है।
आईपीएल 2024 में अब तक जो 5 मैच खेले गए हैं, उन सबमें नतीजे एक से रहे हैं। चेन्नई से लेकर अहमदाबाद तक हरेक में मेजबान टीम विजयी रही है। और अब अगर छठे मैच में भी जो कि 25 मार्च को यानी होली के दिन आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाना है, वही मेजबान की जीत वाला सिलसिला बरकरार रहा तो फिर बताइए हुई ना फाफ डु प्लेसी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पक्की।
होली के दिन आरसीबी की जीत है पक्की!
आईपीएल 2024 में आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों का ये दूसरा मैच होगा। इससे पहले पंजाब किंग्स ने अपना पहला मैच अपने होम ग्राउंड यानी कि मुल्लनपुर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था और जीता था। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला मैच सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक पर खेला था, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था।
बेशक, आप कहेंगे कि पिछला मैच जीतकर बेंगलुरु पहुंचे शिखर धवन की कमान वाली पंजाब किंग्स के हौसले बुलंद होंगे लेकिन चूंकि मुकाबला आरसीबी के इलाके में है तो उसके लिए परेशान होने जैसी कोई चीज नहीं। कम से कम इस सीजन में अब तक मेजबान टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए तो यही लगता है।
आईपीएल की पिच पर आरसीबी vs पंजाब किंग्स
जहां तक आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल की पिच पर अब तक हुए मुकाबले की बात है तो कुल 31 बार दोनों टीमें टकराई हैं, जिसमें 17 बार बाजी पंजाब किंग्स के नाम रही है। वहीं 14 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विजयी रही है। लेकिन, चूंकि मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम पर है तो होम ग्राउंड होने के नाते आंकड़ों में भी थोड़ा एडवांटेज आरसीबी के पास है। चिन्नास्वामी पर अब तक हुई 11 भिड़ंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 बार जीती है। वहीं पंजाब किंग्स को 5 मैचों में सफलता हाथ लगी है।
बाएं हाथ के ‘शिकारी’ से आरसीबी को रहना होगा सावधान!
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मुकाबले हाई स्कोरिंग होते रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि होली के दिन यहां रन बरसेंगे। वैसे जैसे आरसीबी के टॉप ऑर्डर को चेन्नई में बाएं हाथ के मुस्तफिजुर रहमान ने परेशान किया , उसे देखते हुए उन्हें अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह से बचकर रहना होगा। अहमदाबाद की तरह बेंगलुरु में भी ओस एक बड़ा फैक्टर हो सकती है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे