नई दिल्ली:- बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को पिछले साल दिसंबर में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनका अस्पताल में लंबा इलाज चला। कुछ दिनों पहले श्रेयस तलपड़े ठीक होकर काम पर वापस लौट चुके हैं।
इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। श्रेयस तलपडे़ ने बताया कि जिस फिल्म के सेट पर उन्हें हार्ट अटैक आया था वहीं दोबारा लौटकर काम शुरू करने पर उन्हें कैसा लग रहा है। इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान श्रेयस तलपड़े से पूछा गया कि क्या फिल्म के सेट पर वापस जाना डरावना था? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, ‘मैंने ढाई महीने बाद फिर से काम शुरू किया है। डॉक्टर्स ने फिलहाल मुझे आराम से काम करने की सलाह दी है। उन्होंने मुझे सामान्य शूटिंग करने के लिए कहा है। मुझे एक्शन सीक्वेंस करने से मना किया गया है। मैं ये सब कुछ समय बाद कर पाऊंगा। शायद 4 से 6 महीने के बाद ‘सेट पर लगातार अपना हार्ट रेट चेक कर रहे थे श्रेयस।
हार्ट अटैक के बाद फिल्म सेट पर अपने पहले दिन को लेकर श्रेयस तलपड़े ने अनुभव शेयर किया। उन्होने कहा, ‘पहले दिन सेट पर वापस आकर मैं बहुत खुश था। साथ ही थोड़ा नर्वस भी था। मेरे अंदर एक अजीब सी घबराहट थी कि क्या सबकुछ ठीक है? क्या मैं ठीक हो जाऊंगा? मैं बार-बार घड़ी पर हार्ट रेट चेक कर रहा था। सबकुछ ठीक लगने के बाद ही शूटिंग करता था। मैं इसे पूरा टाइम दे रहा हूं और मैं कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा हूं। मैं अपने शरीर को ठीक होने के लिए पर्याप्त समय देना चाहता हूं।’
इस दिन रिलीज होगी ‘वेलकम टू द जंगल’
बताते चलें कि ‘वेलकम टू द जंगल’ का ऐलान पिछले साल 9 सितंबर को किया गया था। इसमें श्रेयस तलपड़े के अलावा अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, दिशा पाटनी, जैकलनी फर्नांडिस, अरशद वारसी, परेश रावल, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जॉनी लीवर और अन्य कई सितारे नजर आएंगे। ये मल्टी स्टारर फिल्म है। इसकी कहानी फरहाद सामजी ने लिखी है और डायरेक्शन अहमद खान कर रहे हैं। ‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
ऐसे ही अन्य खबरों के लिए यहा क्लिक करेक्लिक करे