वाशिंगटन (अमेरिका):- अमेरिका में कुछ ही महीनों में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। इस बीच गुरुवार को आई रिपोर्ट में राष्ट्रपति जो बाइडन को गोपनीय दस्तावेजों के दुरुपयोग मामले में राहत मिली है। रिपोर्ट में उन्हें अच्छे इरादे और कमजोर याददाश्त वाला बुजुर्ग व्यक्ति भी बताया गया। इस तीखी टिप्पणी से गुस्साए और भावुक अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी याददाश्त का बचाव किया।
बाइडन व्हाइट हाउस से लाइव टेलीविजन पर आए और उन्होंने कहा कि उनकी याददाश्त सही है। इस दौरान राष्ट्रपति बेहद गुस्से में दिखाई दे रहे थे।
रिपोर्ट में यह कहा गया था
बता दें, रिपोर्ट में वकील रॉबर्ट हूर ने कहा था कि राष्ट्रपति को इतनी कमजोर मानसिक क्षमताओं वाला पाया गया कि उन्हें बराक ओबामा सरकार में अपने उप राष्ट्रपति पद की तारीखें और 2015 में अपने बेटे ब्यू की कैंसर से मौत की तारीखें तक याद नहीं है। विशेष वकील रॉबर्ट हर की रिपोर्ट बाइडन के लिए अच्छी खबर होनी चाहिए थी। लेकिन हूर ने कहा कि बाइडन की याददाश्त को देखते हुए जूरी किसी भी मामले में उन्हें दस्तावेजों के आरोपों में दोषी नहीं मानेगी।