Dastak Hindustan

आस-पड़ोस में लगे Wi-Fi का पासवर्ड जानिए कुछ आसान तरीकों में

नई दिल्ली :- आजकल Wi-Fi का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। अब लोग घरों में भी वाई फाई का इस्तेमाल करने लगे हैं। कई बार घर के पास में लगे Wi-Fi का सिग्नल भी मिलता है लेकिन बिना पासवर्ड के उसे एक्सेस नहीं किया जा सकता। हम आपको ऐसी एक ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से वाई फाई का पासवर्ड देख सकते हैं। खास बात यह है कि वाई फाई का पासवर्ड जानने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं होगी।

लैपटॉप या कंप्यूटर में ऐसे करें पता

अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई Wi-Fi कनेक्टेड है और आपको उसका पासवर्ड पता करना है तो सबसे पहले अपने विडोंज सिस्टम पर विंडो के आइकन के साथ R को दबाएं। इसके बाद आपको CMD लिखकर ओके पर क्लिक करें। आप चाहें तो नीचे जो सर्च का आइकन होता है वहीं पर CMD टाइप भी कर सकते हैं। इसके बाद आपको टाइप करना है netsh wlan show profile name= (अब आपको Wi-Fi का नाम डालना है, जिससे आपका सिस्टम कनेक्टेड है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका सिस्टम xyz नाम के Wi-Fi से कनेक्टेड है तो आपको xyz लिखना होगा। हालांकि ध्यान रहे कि = के साइन के बाद आपको स्पेस नहीं देना है। इसके बाद जब आप Wi-Fi का नाम लिख देंगे तो आपको key=clear टाइप करके एंटर का बटन दबाना है। अब जब आप एंटर प्रेस करेंगे तो यहां आपको security settings का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आपको key content के सामने जो दिखाई देगा वही आपको Wi-Fi का Password होगा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *