लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती का लाखों छात्र इंतजार कर रहे थे। लेकिन शिक्षा मंत्री जी ने सदन में कहा कि -अभी सरकार का नई शिक्षक भर्ती लाने का कोई विचार नहीं है। आखिर जब विचार नहीं है तो किस बात कि परीक्षा करा रहे हैं। बार-बार सरकार छात्रों से TET के फार्म के नाम पर बस पैसा वसूल रही है।
अभी हाल ही में पुलिस की भर्ती निकाली गई उसमें भी खबर सामने आ रही है कि पैसे लेकर लोगों को भर्ती कराया जा रहा है। सरकार की यह विचार छात्रोंशश के भविष्य के लिए बेहद ही हानिकार है छात्रों को उम्मीद थी कि चुनाव आ रहा है भर्ती जरूर निकलेगी।