नई दिल्ली :- एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने अपने दिसंबर तिमाही (Q3FY24) परिणामों की घोषणा की है। रक्षा क्षेत्र की इस कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़कर 9.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। स्मॉलकैप डिफेंस स्टॉक को इस हफ्ते महारत्न कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने छह महीने में 122% का दमदार रिटर्न दिया है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स Q3 परिणाम शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार अपोलो माइक्रो सिस्टम्स की शुद्ध आय दिसंबर तिमाही में 11.06 प्रतिशत बढ़कर 91.84 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान तिमाही में शुद्ध आय 82.96 करोड़ रुपये थी। कंपनी के बोर्ड ने हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित संपत्ति की खरीद को मंजूरी दे दी।
हैदराबाद के हार्डवेयर पार्क स्थित तेलंगाना राज्य औद्योगिक बुनियादी ढांचा निगम से जमीन खरीदने की मंजूरी दी गई। मंगलवार ( 6 फ़रवरी, 2024) को शेयर 1.66% बढ़कर 132 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ऑर्डर डिटेल्स कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को सफलतापूर्वक सबसे कम बोली लगाने वाली (एल1) घोषित करने के बाद उसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) से 25.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर स्वीकार करने का पत्र मिला है। कंपनी को इससे पहले रक्षा मंत्रालय से कई ऑर्डर मिले थे।