फ्रांस :- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार (26 जनवरी) को दक्षिणी दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह का दौरा किया। निजामुद्दीन औलिया की दरगाह दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम क्षेत्र में स्थित सूफी संत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया की दरगाह है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह (Hazrat Nizamuddin Aulia Dargah) में लगभग आधे घंटे तक कव्वाली लुत्फ उठाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पहुंचे थे। 26 जनवरी को इमैनुएल मैक्रों निजामुद्दीन औलिया की दरगाह रात 9.45 पर पहुंचे और वहां करीब आधा घंटा रुके। इस दौरान उन्होंने कव्वाली सुनी और चादर चढ़ाया।