Dastak Hindustan

बायजू को झटके पर झटके!, घाटा 8,245 करोड़ रुपये तक पहुंचा

नई दिल्ली :- बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न ने वित्तीय वर्ष 2022 के लिए अपनी ऑडिटेड वित्तीय रिपोर्ट कंपनी रजिस्ट्रार (RoC) को सौंप दी है। परिचालन राजस्व 5014 करोड़ रुपये बताया गया, जिसमें घाटा 8,245 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। नियामक फाइलिंग के अनुसार, बायजू का कुल राजस्व लगभग 5,300 करोड़ रुपये था।

 

बायजू ब्रांड के तहत परिचालन करने शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी थिंक एंड लर्न ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसका परिचालन घाटा बढ़कर 6,679 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि उसकी दो अनुषंगी इकाइयों व्हाइट हैट जूनियर और ओस्मो में हुए नुकसान के चलते उसका परिचालन घाटा बढ़ा।

थिंक एंड लर्न ने शेयर बाजार को बताया कि उसका परिचालन घाटा वित्त वर्ष 2020-21 में 4,143 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 5,298.43 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 में 2,428.39 करोड़ रुपये थी।

बायजू ने कहा कि कमतर प्रदर्शन करने वाली इकाइयों में मुख्य रूप से व्हाइट हैट जूनियर और ओस्मो रहे। इनसे लगभग 3,800 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो कुल घाटे का 45 प्रतिशत है। कंपनी ने बताया कि बायजू की अन्य अनुषंगी इकाइयों आकाश और ग्रेट लर्निंग का कारोबार क्रमशः 40 प्रतिशत और 77 प्रतिशत की दर से बढ़ा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *