वाशिंगटन (अमेरिका) :- डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू हैम्पशायर की जीओपी प्राइमरी जीत ली। इससे डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को झटका लगा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यू हैंपशायर में रिपब्लिकन पार्टी (GOP) के प्राइमरी में बड़ी जीत मिली है। ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी भारतवंशी उम्मीदवार निक्की हेली को इस परिणाम से बड़ा झटका लगा है। ट्रंप को इस जीत से नवंबर में होने वाले चुनाव में बड़ी बढ़त मिलने की संभावना है।
चुनाव परिणाम पर अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट
हिल की रिपोर्ट के मुताबिक कुल मतदान का 26 प्रतिशत वोटों की गिनती के बाद ट्रंप के खाते में 53.8 प्रतिशत वोट गए। इसी समय हेली को केवल 45.5 प्रतिशत वोट मिले। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 फीसदी वोटों की गिनती के बाद ट्रंप 53.1 फीसदी वोट मिले। 11 डेलीगेट्स के साथ ट्रंप निक्की हेली से आगे भी हैं। हेली के पास केवल 45.4 फीसदी वोट और आठ डेलीगेट्स की लीड हैं। ऐसे में अब केवल ट्रंप की जीत का औपचारिक एलान बाकी है।