मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आगामी 24 जनवरी 2024 को पटेहरा विकास खण्ड के अन्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान पटेहरा कला मीरजापुर में विकास खण्ड पटेहरा, राजगढ़, नरायनपुर, जमालपुर, सीखड़, पहाड़ी, सिटी, कोन, मझवा, नगर पालिका परिषद मीरजापुर, चुनार, अहरौरा एवं नगर पंचायत कछवाॅ के जोड़ो के विवाह दोहर 02 बजे से होना सुनिश्चित है।
इसके अतिरिक्त दिनांक 27 जनवरी 2024 दिन शनिवार को दोपहर दो बजे से पंचशील महाविद्यालय मवई कला हलिया मीरजापुर प्रांगण में विकास खण्ड हलिया, लालगंज एवं छानबे के जोड़ो के विवाह का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया हैं।