Dastak Hindustan

सभी तहसीलो में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील चुनार में सुनी जन समस्याएं

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):- जन समस्याओ को तहसील स्तर पर ही त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी चारो तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने तहसील चुनार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहंुचकर जन समस्याए सुनी। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर कुल प्राप्त 74 प्रार्थना पत्रो में से एक-एक को सुनते हुये 05 लोगो का मौके पर निस्तारण किया तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित आठ मामलो में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व तथा पुलिस की आठ संयुक्त टीम गठित करते हुये अलग-अलग क्षेत्रो में प्राप्त प्रार्थना पत्रो का मौके पर पहंुचकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि गठित टीमो के अधिकारी कर्मचारी आज ही मौके स्थल पर जाये और दोनो पक्षो की उपस्थिति में मामले को गम्भीरत से लेते हुये पूरी पारदर्शिता से जांच कर निस्तारित करे तथा कृत कार्यवाही से सांय तक अवगत भी कराया जाय। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जन सामान्य के शिकायतो का निस्तारण मात्र संख्यात्मक बल न देते हुये बल्कि उसका गुणवत्ता व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण कराये ताकि फरियादी को त्वरित न्याय मिल सकें।

सदानन्द पुत्र संतोष प्रजापति निवासी-सब्जी महाल चुनार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुये अवगत कराया गया कि प्रार्थी की माता स्व0 सीता देवी जो श्रमिक थी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती थी तथा 90 दिन के ऊपर कार्य भी कर चुकी है श्रम विभाग में पंजीयन भी कराया गया है उन्होने श्रम विभाग द्वारा प्राप्त योजना की मांग की गयी जिसे खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर को जांच कर समाधान कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार चैबेपुर बहुआर विकास खण्ड जमालपुर ने शिकायत कर अवगत कराया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति दयनीय होने से परिवार के पालन पोषण में बाहर रहकर जीविकोपार्जन करना पड़ता है उनकी बूढ़ी मां घर में अकेली रहती है जिसे पड़ोस के कुछ दबंग किस्म के लोगो के द्वारा मारपीट की गयी जिसे थाना जमालपुर में लिखित सूचना दी गयी परन्तु अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही न होने से डरे व सहमे है प्रतिवादी दबंग व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की मांग पर थाना प्रभारी जमालपुर को तत्काल जांचोपरान्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। ग्राम रामपुर सक्तेशगढ़ निवासी भवानी शंकर ने जमीन के विवाद सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दिया तो राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रेहिया थाना चुनार के द्वारा सरकारी हैण्डपम्प पर गंदगी से पानी पीने योग्य नही आ रही है साफ सफाई की मांग की गयी जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त प्रार्थना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल का कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शीत व ठंड से बचाव के दृष्टिगत सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये चार वयोवृद्धजनो को कम्बल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, उप जिलाधिकारी चुनार चन्द्र भानु सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *