नई दिल्ली :- दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका का अगला टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 1:30 बजे होगी। जिस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि ऐसा कर पाना टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। साथ ही विरोधी टीम के स्टार ओपनर और पूर्व कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) भी संन्यास ले रहे हैं, जिससे भारतीय टीम के जीतने के आसार और ज्यादा कम हो गए हैं।
डीन एल्गर ने किया संन्यास का ऐलान
बता दें कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान डीन एल्गर ने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था और यह टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होने जा रही है। जिस वजह से दोनों देशों के फैंस काफी दुःखी होने वाले हैं, क्योंकि भारतीय फैंस द्वारा अफ्रीका खिलाड़ियों को काफी ज्यादा प्यार मिलता है। जिनमें एबी डीविलियर्स और फॉफ डु प्लेसिस का नाम शामिल है। यही वजह से की उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेने से भारतीय फैंस की आँखों में आंशु देखने को मिलेंगे।