नई दिल्ली :- विश्व कप शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का समय बचा हुआ है। 5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप 2023 का अभियान शुरू हो जाना है। पहला मुक़ाबला 2019 के वर्ल्ड कप की दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच खेला जाना है। वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। काफी जद्दोजहद के बाद आज पाकिस्तान ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
टीम में चौंकाते हुए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की काफी समय बाद टीम में वर्ल्ड कप के लिए वापस हुई है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज हसन आली को भी टीम में लंबे अरसे बाद शामिल किया गया है । स्टार युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल गए थे इसी के चलते उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है। आइए जानते हैं किन 15 खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह।
हसन अली की टीम में सालों बाद वापसी
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में काफी हैरान करने वाले फैसले लिए गए हैं। एक लंबे अरसे बाद पाकिस्तान की टीम में स्टार तेज गेंदबाज हसन अली की वापसी हुई है। साल 2017 में हसन अली ने शानदार गेंदबाजी की थी। जिसके चलते टीम ने न सिर्फ टूर्नामेंट जीता था।
बल्कि हसन अली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। चैंपियंस ट्रॉफी में हसन अली ने भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में 3 विकेट चटका के भारत के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी। हसन अली गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम को अच्छे रन बनाकर दे जाते हैं।
चोट के चलते नसीम शाह हुए टीम से बाहर
एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए थे। चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें वर्ल्ड कप से भी बाहर होना पड़ा है। नसीम शाह के चोटिल होने से पाकिस्तानी खेमे में काफी खलबली मच गई है। नसीम शाह के होने से टीम में काफी संतुलन था लेकिन अब अचानक से उनके चोटिल होने के बाद टीम में आनन-फानन में बदलाव करने पड़े हैं। नसीम शाह की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया गया है।
घोषित 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर।