Dastak Hindustan

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुपस्थित पर तीन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका गया

मीरजापुर से तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट 

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- एसडीएम नवनीत सेहारा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ चुनार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिसका उन्होंने एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

सुबह 10 बजे एसडीएम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राकेश पटेल ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड पहुंचकर उपस्थिति पंजिका के साथ ही ओपीडी रजिस्टर को देखा। निरीक्षण के दौरान डा. मफत लाल, लैब टेक्नीशियन अनुराग सिंह, एचआईवी काउंसलर अखिलेश मानव अनुपस्थित पाए गए।

एसडीएम ने अनुपस्थित तीनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। एसडीएम के जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस लिया।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *