तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
भदोही (उत्तर प्रदेश):- चौरी थाना क्षेत्र के असोगापुर गांव में बुधवार को विद्युत करंट की चपेट में आने के कारा धर्मराज यादव 48 वर्ष और रंजीत यादव 34 की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना से दोनों मृतक परिवारों में कोहराम की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रंजीत यादव के मकान निर्माण हो रहा है धर्मराज वहां पर राजगीर का कार्य कर रहे थे। बुधवार को दोपहर बाद लोहे की एक पाइप पकड़ कर व्यक्ति निर्माणाधीन मकान से बाहर निकाल रहे थे इसी बीच मकान के पास से गुजरे हाईटेंशन विद्युत तार से लोहे की पाइप टच कर गई।
लोहे की पाइप हाईटेंशन तार में टच होते ही दोनों व्यक्ति जमीन पर गिरकर अचेत पड़े रहे। लोगों के शोरगुल मचाने पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गये तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।