Dastak Hindustan

मीरजापुर में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

मीरजापुर से तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट 

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।

आज दिनांकः21.09.2023 को उप-निरीक्षक रामबहादुर राय चौकी प्रभारी बरौधा कचार व उप-निरीक्षक कुमार संतोष चौकी प्रभारी नटवां मय पुलिस टीम द्वारा 04 नफर वारण्टी 1.मंगरू पुत्र जयराम निवासी बरौधा कचार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 2.मंतलाल पुत्र मिठाईलाल निषाद, 3.अशोक पुत्र बसन्तलाल निषाद, 4.लहरी पुत्र कन्हैयालाल सोनकर निवासीगण छोटी बसही थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*2.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.09.2023 को उप-निरीक्षक सदाशिव राय मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी जयप्रकाश कुशवाहा पुत्र बच्चालाल कुशवाहा निवासी अमरावती चौराहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*3.थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.09.2023 को उप-निरीक्षक हीरालाल यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी राजकुमार उर्फ परमात्मा पुत्र पंचम निवासी पुराना बाड़ा मझिगवां थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4. थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.09.2023 को उप-निरीक्षक शिवानन्द यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी राजेन्द्र पुत्र सोपारीलाल निवासी धोबही थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5. थाना हलिया पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.09.2023 को उप-निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा 04 नफर वारण्टी 1.लोटई शर्मा, 2.लल्लू शर्मा जगलाल निवासी मुड़पेली थाना हलिया जनपद मीरजापुर, 3.राजकुमार पुत्र महादेव निवासी देवरी थाना हलिया जनपद मीरजापुर, 4.अशोक गुप्ता पुत्र राजेश्ववरी गुप्ता निवासी गुर्गी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6. थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः21.09.2023 को उप-निरीक्षक रामप्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी दशरथ भारती पुत्र रामलखन निवासी देवरिया थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*7.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार 

थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः15.09.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-188/2023 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही करते अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है ।

आज दिनांकः21.09.2023 को उप-निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त देवा उर्फ अमरदेव पुत्र पन्नालाल यादव निवासी आनन्दीपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-188/2023 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*8.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है 

थाना विन्ध्याचल-06

थाना पड़री-04

थाना लालगंज-01

थाना जिगना-02

थाना सन्तनगर-01

थाना अदलहाट-02

थाना जमालपुर-01

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *