Dastak Hindustan

आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण आज

भोपाल (मध्य प्रदेश):- मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर की नगरी में मांधाता पर्वत पर आज (गुरुवार) विशेष कार्यक्रम शंडक्रावतरणम् और ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओंकारेश्वर में विकसित किए जा रहे एकात्म धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यहां मुख्यमंत्री आदि गुरु को समर्पित अद्वैत लोक की आधारशिला भी रखेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान सुबह 10:30 बजे देश के प्रमुख साधु संतों के साथ मांधाता पर्वत पर शंडक्रावतरणम् कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वे यहां संतों के साथ वैदिक यज्ञ अनुष्ठान में आहुति देकर मूर्ति स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे। इस दौरान देशभर के शैव परंपरा के नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्यमंत्री कलाकारों द्वारा आचार्य प्रवर्तित पंचायतन पूजा परंपरा की भारतीय प्रदर्शनकारी शैलियों में प्रस्तुति का अवलोकन करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे पूज्य संतों के साथ आचार्य शंकर को समर्पित एकात्मता की मूर्ति का अनावरण करेंगे और अद्वैत लोक का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। यहां 101 बटुकों द्वारा किए जा रहे हुए मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच मुख्यमंत्री एकात्मता की मूर्ति के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

मुख्यमंत्री सिद्धवरकूट पर ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम में दोपहर 3 बजे आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकात्म न्यास द्वारा प्रकाशित एकात्म धाम और अद्वैत युवा जागरण शिविर आधारित पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर आचार्य शंकर के स्रोतों पर एकाग्र शिवोSहम समवेत नृत्य की प्रस्तुति होगी। एकात्मता की यात्रा फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *