Dastak Hindustan

हम भाग्यशाली हैं कि हम आज यहां आए…यह एक ऐतिहासिक दिन- दिव्या दत्ता

नई दिल्ली:- महिला आरक्षण बिल पर अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम आज यहां आए…यह एक ऐतिहासिक दिन है। इसका हिस्सा बनना हमारे लिए खुशी की बात है…पहल करना जरूरी है…ये पहल प्रधानमंत्री मोदी ने की…इससे प्रोत्साहन मिलता है।

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया संसद पहुंचीं। 19 सितंबर को भारत के पुराने संसद भवन को छोड़कर नए संसद भवन में प्रवेश किया गया। जिसके बाद से यहां बॉलीवुड के कई सितारे विजिट के लिए पहुंचे। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, ईशा गुप्ता, थैंक्यू फॉर शहनाज, डॉली सिंह, शिबानी बेदी ने इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर के साथ नए संसद भवन का दौरा किया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया क्रिटिसाइज तमन्ना भाटिया नए संसद भवन में रेड साड़ी पहनकर गई। जहां से संसद भवन में उनकी एंट्री करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

तमन्ना भाटियातमन्ना भाटिया पिछली बार फिल्म ‘जेलर’ में नजर आई थी जिसमें उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म में उनका डांस सॉन्ग ‘कवाला’ लोगों को खूब पसंद आया। वहीं विजय वर्मा के साथ रिलेशन को लेकर भी तमन्ना आजकल लाइमलाइट में रहती हैं।

वहीं सपना चौधरी और कंगना रनौत समेत कई एक्ट्रेसेस ने महिला आरक्षण बिल पर खुशी जाहिर की। सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेसेस की इन विजिट्स को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं-ये सब क्या चल रहा है। नए संसद भवन को फिल्म प्रमोशन का अड़्डा बना दिया है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *