बीजपुर/सोनभद्र से राहुल तिवारी की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- पूरा मामला ग्राम सभा महुली का हैं जहां ग्राम समाज के जमीन पे पंचायत भवन के पीछे लगभग 10 कमरे का घर निर्माण किसके सह पे कराया जा रहा हैं। स्थानियों द्वारा बताया गया की इसकी सुचना हम लोगों ने ग्राम सभा के मुखिया ग्राम प्रधान समेत क्षेत्र के लेखपाल को दिया लेकीन आज तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।
मजबूर होकर ईसकी सुचना हम लोगों ने मुख्यमंत्री टोल फ्री नंबर 1076 पे भी किया की ग्राम सभा के जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय लेकीन इसकी जांच क्षेत्रीय लेखपाल को मिली। लेकीन अवैध कब्जा धारी सेटिंग गेटिंग कर क्या रिपोर्ट अपने पछ में लगवा लिया की आज तक कोई कार्यवाही हुई।और न ही इसे कब्जे से मुक्त कराया गया।
आखिर किसके ईसारे पे खेला जा रहा हैं यह पूरा खेल कौन हैं इसका जिम्मेदार स्थानीय गौरी शंकर, अनिल कुमार, मिरोज, मुन्नालाल, मोहन सिंह अखलेश कुमार, राजेश आदि लोगों द्वारा बताए गया की ग्राम समाज के जमीन को अगर अतिशीघ्र कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो आंदोलन करने को हम सब बाध्य होंगे इस लिए स्थानियों ने सोनभद्र जिला अधिकारी, समेत उप जिला अधिकारी व तसीलदार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए इसे कब्जा मुक्त कराने की कर रहें हैं मांग।