जबलपुर (मध्य प्रदेश):- जबलपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने घंटाघर चौक पर परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध रोकने के लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। ASP प्रियंका शुक्ला ने बताया कि नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा ज्ञापन देने का कार्यक्रम था। इनकी परीक्षाओं, कॉलेज की मान्यताओं को लेकर मांगें थीं। इसको लेकर यह लोग यहां एकत्रित हुए थे जिसके बाद इन्हें रोका गया है।
मध्यप्रदेश में बीते तीन सालों से नर्सिंग की परीक्षा नही हुई है। लिहाजा आज नर्सिंग के सैकड़ों छात्रों का सरकार के प्रति आक्रोश भी देखा गया। जबलपुर शहर के सिविक सेंटर से नर्सिंग छात्रों की एक विशाल रैली कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंची जिन्हें की पुलिस ने घंटाघर में रोक लिया। इस दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए।
नर्सिंग छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी परीक्षा नहीं होती है, और सरकार प्रमोशन नहीं देती है तो आने वाले समय में इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। मध्य प्रदेश के तमाम नर्सिंग छात्र आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी। जबलपुर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नारा दिया है की परीक्षा नहीं तो वोट नहीं।