शाहगंज, सोनभद्र से विवेक मिश्रा /पंकज केसरी की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- शाहगंज के स्थानीय थाना में बुधवार को नजदीकी त्यौहारों बारावफात, गणेश चतुर्थी एवं बावन द्वादशी को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। इस बैठक में शामिल क्षेत्रीय गणमान्यों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि किसी भी त्योहार में डीजे बजाने की अनुमति नहीं है।
उन्होंने कहा कि त्योहारों में किसी भी तरह की अश्लीलता पूर्ण नृत्य एवं संगीत और गाने का कार्यक्रम वर्जित है ऐसा सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है जिसे हर हाल में सभी को अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहारों को शांति पूर्ण सौहार्द वातावरण में मनाते हुए उसका लुत्फ़ उठाया जाय।
इस मौके पर उपस्थित जनों से त्यौहारों में आने वाली समस्याओं और अन्य जानकारियों पर चर्चाएं की गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष सूर्य भान सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी सुजीत कुमार सेठ, सहायक दरोगा, मोहम्मद ज़लील खां, हैदर अली, प्रकाश सिंह पटेल, संतोष वर्मा, अबरार हुसैन, नियाज़ अहमद, अमर बहादुर सिंह, राम विलास पटेल, इरशान खां, लवकुश सोनकर, धीरज विश्वकर्मा, राजेश, प्रेम लाल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।