कोहिमा (नागालैंड):- नगालैंड के कोहिमा एक बड़ा हादसा हो गया। कोहिमा से 65 किलोमीटर दूर स्टेशन नामक गांव में बुधवार को एक एसयूवी कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गए। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं भी हैं।
मिली जानकारी में बताया गया कि कोहिमा से मोकोकचुंग के मार्ग पर सेमिन्यू और वाखा के बीच यह दुर्घटना हुई है। कोहिमा से मोकोकचुंग की ओर जा रही यूएसवी कार की सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण की कि कार खाई में गिर गई और उसके ऊपर ट्रक भी गिर गया।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर वाखा पीएसडीपीओ सेमिन्यू के नेतृत्व में पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य यात्री की कोहिमा के अकिंग अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।