जोधपुर (राजस्थान):- असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जोरदार हमला बोला। जोधपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि तेलंगाना में हमारी सरकार आने के बाद हम महिलाओं के बैंक खातों में 2500 रुपये डालेंगे… अगर आप तेलंगाना में यह वादा कर रहे हैं तो मेरा सवाल है कि राजस्थान में ऐसा क्यों नहीं करते जहां पहले से ही आपकी सरकार है? कांग्रेस को तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं के बैंक खातों में 2500 रुपये डालने का काम कर देना था। कांग्रेस और गद्दार दो अलग-अलग शब्द नहीं एक ही शब्द है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राजस्थान में डीजल पेट्रोल की ऊंची कीमतों को लेकर भी अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108 रुपया 45 पैसा है। वहीं गुवाहाटी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98 रुपए है। मतलब असम और राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 10 रुपये का अंतर है। असम को राजस्थान की तुलना में ज्यादा पैसों की जरूरत है। फिर भी हमारी सरकार ने तय किया है कि जनता पर ज्यादा बोझ नहीं डालना है। इसी वजह से हमले पेट्रोल की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं।
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि उनकी सरकार ने लोगों को मोबाइल बांटे और आर्थिक मदद की। लेकिन मेरा मानना है कि एक हाथ से लूटकर दूसरे हाथ मदद करना उचित नहीं है। आप एक हिंदू हैं। दान दक्षिणा दिल से दिया जाता है। असम के सीएम ने कहा कि मैंने असम चुनाव में वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने पर माताओं के लोन माफ कर दिए जाएंगे। पहले साल में एक लाख लोगों को रोजगार देंगे। हर महीने माताओं के खातों में 12 सौ रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस ने हमारे वादों को चुनौती दी थी।