Dastak Hindustan

उत्तर प्रदेश और राजस्थान की महिलाएं पहुंचीं संसद

दिल्ली :- उत्तर प्रदेश और राजस्थान की महिलाएं संसद पहुंचीं। बीजेपी ने सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को नए संसद भवन में लाने की जिम्मेदारी दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं नए संसद भवन को देख सकें। यह क्रम विशेष सत्र तक जारी रहेगा।

महिला आरक्षण बिल पर भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा हमें बहुत अच्छा लगा। महिला आरक्षण बहुत जरूरी है, महिलाओं को और ज्यादा सशक्त करना बहुत जरूरी है। हम बहुत खुश हैं।

महिला आरक्षण बिल पर भारतीय हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल ने कहा, “महिला आरक्षण बिल पास होने जा रहा है जिस पर हमें काफी खुशी है। महिलाओं को जितना अधिक बढ़ावा देंगे उतना अधिक हमारा देश तरक्की की राह पर जाएगा और जितना अधिक महिलाओं का सहयोग रहेगा उसमें महिलाओं को होने वाली दिक्कतों पर सदन में बात हो सकेगी। मुझे लगता है कि PM मोदी ने नेतृत्व किया है कि कैसे महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाया जा सके।”

महिला आरक्षण बिल पर भारतीय पैरा एथलीट दीपा मलिक ने बताया कि मुझे विश्वास है कि यह बिल पास हो जाएगा… पीएम मोदी ने हमेशा सबका साथ, सबका विकास की बात की है। महिला सशक्तिकरण के लिए उनका दृष्टिकोण साफ नजर आ रहा है कि जो बिल दशकों से अटका हुआ था, जिसमें हम महिला सशक्तिकरण की बात करते है, अब वह लोकतंत्र के मंदिर से शुरू होगा। मुझे लगता है कि आरक्षण मिलने पर महिलाएं भी अपनी ज़िम्मेदारी को समझेंगी।

मंगलवार को महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) पेश किया था। इस पर चर्चा के लिए सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 7 घंटे का समय तय किया गया है। कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी लोकसभा में बोल रही हैं। वहीं, बीजेपी की ओर से बोलने वालों में स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण और दीया कुमारी के नाम शामिल हैं। बिल पर हंगामा होने के भी आसार हैं। महिला आरक्षण बिल पर सियासत भी तेज हो गई है। विपक्ष ने केंद्र पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने बिल को मोदी का एक और स्टंट करार दिया तो AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के लिए कोटा न होना इसकी बड़ी खामी है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *