मीरजापुर से तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- 19 सितम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा आज कर एवं करेत्तर, मुख्य देय एवं राजस्व वादो के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से प्राप्त विभिन्न राजस्व योजनाओं के प्रगति की रैकिंग व ग्रेडिंग के अनुसार विभागवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड योजना सरकार व आम जनता के विश्वास को बनाये रखने के लिये लांच किया गया हैं। इसमें सभी सम्बन्धित विभागो की मासिक रैकिंग और ग्रेडिंग से प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता हैं। सभी विभाग अपने मुख्यालय से सम्पर्क स्थापित कर रैकिंग की जानकारी के लिये लागिन आई0डी0 पासवर्ड प्राप्त करें तथा अपनी रैकिंग का निरीक्षण करते हुये उसमें सुधार ले आये।
राजस्व वादो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रो को समय से निस्तारण सुनिश्तिच करे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त आवेदनो के सापेक्ष कितना निरस्त किया गया अथवा निस्तारण प्रतिशत के आधार पर अंक निर्धारित किया जाना हैं। अतएव निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाते हुये गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय।
उन्होेने स्वामित्व योजना आई0जी0आर0एस0, आबकारी, राज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन में प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। कर एवं करेत्तर की समीक्षा में व्यापार कर वाहन कर में तहसील मड़िहान एवं विद्युत देय व बैंक देय में तहसील चुनार की प्रगति खराब होने पर बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
कृषि पट्टा आवंटन में तहसील चुनार, लालगंज एवं मड़िहान में न होने पर सम्बन्धित तहसीलदारों को शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुये कहा गया कि अगले माह तक लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करायें। स्वामित्व योजना एवं घरौनी में लम्बित प्रकरणो का निस्तारण एवं तैयार घरौनियो का वितरण कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
मण्डी समिति के अन्दर काफी संख्या में जानवरों के घूमने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुये सचिव मण्डी के द्वारा जानवरो को हटाने के लिये कोई कार्यवाही न किये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि तथा कैटल कैचर कार्य प्रभावी/सफाई नायक नगर पालिका मीरजापुर मनोज सिंह को निलम्बित करने का निर्देश दिया गया तथा सचिव मण्डी को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका से समन्वय स्थापित करते हुये सभी जानवरो को पकड़वाकर गौशालाओं में भेजने तथा यह सुनिश्चित करे कि मण्डी समिति में एक भी जानवर दिखना नही चाहियें।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिचाई खण्ड चुनार के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। राजस्व वादो के निस्तारण में जिलाधिकारी द्वारा बल देते हुये कहा गया कि सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार पांच वर्ष सें अधिक मुदकमों को चिन्हित करते हुये प्रत्येक दशा में दो माह के अन्दर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
तहसीलदार चुनार, नायाब तहसीलदार भुइली, अहरौरा के पास पांच वर्ष से अधिक एवं धारा-24 के मुकदमें लम्बित होने पर निर्देशित किया गया कि पांच वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमों का निस्तारण तथा धारा-24 में अभियान चलाकर मौके पर जाकर जांचोपरान्त निस्तारण सुनिश्चित करायें। भू माफिया के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें।
आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया ताकि प्रकरण दोबार शासन से वापस न आने पाये। गुणवत्तापूर्ण आख्या न होने पर कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी।
जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि टैक्स चोरी रोकने के दृष्टिगत वाहनो के चेकिंग अभियान रात्रि में सुनिश्चित करें। अवैध शराब की भट्टियों को आकस्मिक छापा डालते हुये समाप्त करने हेतु जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया जनपद में अवैध शराब की बिक्री होने की शिकायत न हो यदि कही ऐसी शिकायते प्राप्त होती है तो उसे गम्भीरता से लेते हुये कड़ी कार्यवाही करें।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्र भानु सिंह, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, लालगंज भरत लाल सरोज, चुनार नवनीत सेहारा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।