Dastak Hindustan

मीरजापुर में किसान कल्याण समिति जरगों की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर से तारा त्रिपाठी के स्पेशल रिपोर्ट

  मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- आज दिनांक 20 सितंबर 2023 को किसान कल्याण समिति जरगों कमाण्ड की बैठक अतरौली डाक बंगला पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने और उसका संचालन समिति के महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया। यह जानकारी किसान कल्याण समिति जरगों कमाण्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा ने हमारे प्रतिनिधि को दिया ।

कुशवाहा ने बताया की बैठक में मुख्य रूप से वर्तमान समय में धान के फसल की सिंचाई हेतु नहर खोले जाने पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से यह तंय किया गया कि, यदि सितंबर माह के अन्तिम सप्ताह के शुरू में बर्षात नहीं हुई तो 28 सितंबर 2023 को जरगों प्रणाली की समस्त नहरें पूरी क्षमता से खोल दिया जाएगा। जो लगातार 8 नवंबर 2023 तक चलाकर बन्द कर दिया जायेगा।

पुन: नहर संचालन के संबंध में आगामी 20 अक्टूबर 2023 को जरगों बांध पर आयोजित साधारण सभा की बैठक में आए हुए किसानों से विचार विमर्श करने के पश्चात धान के अन्तिम सिंचाई व पलेवा कराने हेतु दिन व तारीख निश्चित किया जाएगा।

उक्त बैठक में समिति के अध्यक्ष, महामंत्री के अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा, प्यारेलाल कुशवाहा , राम आसरे सिंह संकठा सिंह, मुन्ना सिंह खरका, सरदार अजीत सिंह कोषाध्यक्ष, अवधेश सिंह, डॉक्टर अनिल, अरुण कुमार पटेल, सतीश कुमार सिंह, अजय सिंह, सुभाष सिंह, संदीप सेठ गौरहीं, संतोष कुमारी मौर्य महमदपुर, सतीश कुमार सिंह, जटाशंकर पांडे, तपेश सिंह, गुलाब सिंह, दीपू सिंह पटेल, राम महल, राम शकल मौर्य के अतिरिक्त सैकड़ो जागरूक किसान उपस्थित रहे।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *