पटना (बिहार):- बिहार के भागलपुर में एक कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुआं लगभग 20 वर्षों से सूखा पड़ा था लेकिन अब उसमें अचानक पानी आ गया है लेकिन कुएं के अंदर पानी उबल रहा है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही है।
दरअसल पूरा मामला भागलपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर गोराडीह प्रखंड के हरचंडी गांव स्थित बदारी बहियार का है यहां ऐसा कुआं मौजूद है जिसके पानी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं।
धान के खेत के बीचों-बीच स्थित यह कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो यह कुआं 60 से 70 साल पुराना है और पिछले कुछ वर्षों से पूरी तरह से सूखा पड़ा था। गांव के कुछ लोगों ने कुएं के पानी को निकाल कर इसकी (DTS) जांच की, जांच में यह पानी पीने योग्य बताया और पानी ठंडा है। जिसके बाद ग्रामीण ने उसे पीना शुरू कर दिया और कई लोग कुएं पर स्नान करने के लिए भी पहुंच रहे हैं।