Dastak Hindustan

कानपुर देहात में पुलिस से हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

कानपुर (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड हो गई। मुठभेड के दौरान जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायल बदमाश गौ तस्करी के मुकदमे में फरार चल रहा था। वह हिस्ट्रीशीटर भी है । पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया था।

डेरापुर थाना क्षेत्र के कानपुर-इटावा नेशनल हाइवे डुबकी पवनैया मोड़ महमूदापुर रोड़ पर पुलिस को 25 हज़ार का फरार इनामी बदमाश मुईन उर्फ चांद पुत्र मुस्लिम महमूदापुर निवासी की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थीं । पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश को चारो ओर से घेरकर पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायर कर मौके से भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए बदमाश पर फायर किया तो गोली बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी और वो जमीन पर अचैत होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश को अपनी गाडी से अस्पताल में भर्ती करवाया है।

मामले में सीओ डेरापुर शिव ठाकुर ने बताया कि 10 सितंबर को पशु अधिनियम के तहत के मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमे आरोपी मुईन फरार चल रहा था और इस पर 25 हज़ार का ईनाम भी घोषित था। मुखबिर से सूचना मिली थी इसे पकड़ने की कोशिश की गई तो इसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया । जवाबी कार्रवाई में इसके पैर में गोली लगी है। यह बदमाश हिस्ट्रीशिटर भी है 2014 से अबतक इसके ऊपर नौ मुकदमे दर्ज है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *