Dastak Hindustan

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के उत्तरी हुमायूंपुर में सरकारी मूक-बधिर स्कूल पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मिलने का बच्चों में दिखाओ उत्साह।

सीएम योगी को अपने बीच देखकर मूक व श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। बच्चों के इस आत्मीय उत्साह को देखकर सीएम योगी भी भावुक हो गए।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और मूक बधिर दिव्यांग बच्चों के बीच भावों की अभिव्यक्ति के आदान-प्रदान का अविस्मरणीय नजारा देखने को मिला। सीएम के भावों का संवाद इन बच्चों को भावुक कर गया। सीएम ने शब्दों के माध्यम से भी संवाद किया जिसे शिक्षक ने संकेतों से बच्चों को समझाया।

बच्चों से मुलाकात करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा। सीएम योगी ने बच्चों के हुनर की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर समेत क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘इस विद्यालय में छात्रावास का निर्माण कर इसे आवासीय बनाएं, इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दिव्यांग बच्चों को काफी राहत मिलेगी उनकी प्रतिभा का विकास होगा। आवासीय विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित वातावरण दिया जाएगा साथ ही आने-जाने का रास्ता बनाया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि पहले इसका भवन जर्जर था। सरकार ने यहां नया भवन बनवा दिया है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग की बजाय दिव्यांग नाम देकर सभी दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार दिव्यांग लोगों के सम्मान दिलाने का काम रही है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *