Dastak Hindustan

सितंबर के पहले 15 दिनों में FPI ने शेयरों से निकाले 4800 करोड़

नई दिल्ली:- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने सितंबर के पहले 15 दिनों में भारतीय शेयर बाजारों से करीब 4,800 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसके पीछे कारण अमेरिका में बॉन्ड पर यील्ड बढ़ना, डॉलर की मजूबती और आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता है। ये चिंताएं प्रमुख रूप से ग्लोबल मैक्रोइकनॉमिक फैक्टर्स से उपजी हैं, जिनमें कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और महंगाई जोखिमों का फिर से उभरना शामिल है। संयुक्त राज्य अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की संभावना और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके संभावित असर को लेकर चिंताओं की वजह से भी निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। हालांकि FPI (Foreign Portfolio Investors) की ओर से भारतीय शेयर बाजारों से पैसे निकालने का शेयर बाजार की चाल पर असर देखने को नहीं मिला।

 

इससे पहले FPI मार्च से अगस्त 2023 तक लगातार छह माह भारतीय शेयरों में शुद्ध लिवाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1.74 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि एफपीआई की ओर से भारतीय बाजारों से पैसे निकाला जाना आने वाले दिनों में जारी रह सकता है। इसके पीछे अहम वजह मार्केट और वैल्युएशंस का रिकॉर्ड हाई पर होना बताया जा रहा है। डिपॉजिटरीज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने अब तक (15 सितंबर तक) शेयरों से शुद्ध रूप से 4,768 करोड़ रुपये निकाले हैं। इस आंकड़े में बल्क डील्स और प्राइमरी मार्केट के माध्यम से निवेश शामिल है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *