Dastak Hindustan

मीरजापुर में सम्पूर्ण समाधान व आई0जी0आर0एस0 में प्राप्त शिकायतो का ससमय गुणवत्तापूर्ण हो निस्तारण

मीरजापुर से तारा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट 

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- 16 सितम्बर 2023- शासन के निर्देश के क्रम में जन समस्याओं को अधिक से अधिक निस्तारण के दृष्टिगत जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

तहसील मड़िहान में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने पहुंचकर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।

इस दौरान मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकांश प्रकरण आने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत योगेश कुमार का वेतन समस्त प्रकरण निस्तारित होने तक रोकने का निर्देश देते हुये कहा कि जब तक प्राप्त समस्त शिकायतो का निस्तारण नही हो जाता तब तक वेतन निर्गत नही किया जायेगा।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिशासी अभियन्ता लघु डाल के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी। मड़िहान सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 74 फरियादियों के द्वारा अपनी समस्याओं से मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिसमें से तीन प्रकरण को मौके पर निस्तारित करते हुये राजस्व से सम्बन्धित पैमाइश के मामलों में जिलाधिकारी ने अलग-अलग प्रकरणो में राजस्व व पुलिस टीम बनाकर आज ही मौके पर भेजते हुये निर्देशित किया कि मौके पर जाकर राजस्व/पैमाइश से सम्बन्धित जिन प्रकरणो को संदर्भित किया गया है आज सांय तक निस्तारित करते हुये आख्या उपलब्ध करायें।

मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आई0जी0आर0एस0 एवं सम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को गम्भीरता से लेते हुये अधिकारी स्वयं निस्तारण करना सुनिश्चित करे तथा यह भी सुनिश्चित करे कि प्रकरण गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारित किया जाय। उन्होने कहा कि राजस्व के मामलों में टीम बनाकर रोस्टर के अनुसार सभी प्रार्थना पत्रो का मौके पर जाकर पैमाइश/निरीक्षण करे ताकि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सकें।

जिलाधिकारी के समक्ष राम चरन निवासी रामपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी दिव्यांग व्यक्ति है सरकार पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाय जिस पर दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा प्रकरण में तत्काल आख्या दिया गया कि उक्त दिव्यांगजन का 23 जुलाई 2023 को फाइल फ्रीज कर दिया गया है अब इनके दिये गये खाते में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से निदेशालय दिव्यांगजन के द्वारा पेंशन प्रेषित की जायेगी।

जनपद स्तर पर कोई कार्यवाही अवशेष नही हैं। प्रकरण को निस्तारित किया गया। इसी प्रकार दुर्गावती पत्नी सुरेश कोल निवासी धुरकर के द्वारा राशन कार्ड बनाने की मांग पर प्रकरण को मौके पर निस्तारित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रकरणो को सुनते हुये समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतो का अधिकारी स्ंवय समीक्षा कर निस्तारण रिपोर्ट दे व गुणवत्ता पूर्ण व सतुष्टिपरक हो ताकि गरीब जनता को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़े।

जिलाधिकारी द्वारा पिछले तहसील दिवस के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुये निस्तारित प्रकरणो का फीडबैक भी लिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *