लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता आजम खान के बेहद करीबी एमएफ जैदी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। इस छापेमारी में आयकर विभाग को पता चला है कि जैदी को अरब कंट्री से भी फंडिंग हो रही थी। आयकर विभाग ने इससे संबंधित कई दस्तावेज अपने पास रख लिए हैं। दूसरी ओर, ईडी भी जैदी से पूछताछ कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक, आजम खां के करीबी एमएफ जैदी के घर आयकर टीम ने तिजोरी की जांच करने के लिए चाबी मांगी, लेकिन परिजनों ने चाबी देने से मना कर दिया। जिसके बाद टीम ने ताला तोड़कर जांच की। खातों व जमीन में हेरी-फेरी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की जानकारी है। इसमें महंगी कार के अलावा कुछ ऐसी जमीनों के दस्तावेज मिले हैं, जो कि उनके परिजनों के नाम पर नहीं है।