दिल्ली:- भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, “कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज और फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता पाकिस्तान से बातचीत करने की बात करते हैं। सरकार ने कई बार कहा है आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकता। एक तरफ जवानों की शहादत चल रही थी, अंतिम यात्राएं निकल रहीं हो तब ये लोग पाकिस्तान से बात करने की बात करते हैं। मैं ये कहूंगा कि ये ना केवल अनुचित है अपितु दुखःद है।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, ” जब पत्रकार डीबेट में इनसे सवाल पूछ लेता है कि आपके राज्य में भ्रष्टाचार क्यों हो रहा है आपके आकड़े गलत है, क्या जी 20 सफल हुआ या नहीं, अगर इस प्रकार से सवाल पत्रकार पूछ लेते हैं तो उनका बहिष्कार कर दिया जाता है। क्यों नेता भगवान हैं क्या? ये भगवान पर सावल उठा सकते हैं लेकिन पत्रकार इनसे सवाल नहीं पूछ सकते हैं?”
जिसका सच में बहिष्कार करना चाहिए उसका नाम राहुल गांधी है। नेता में दम नहीं है। आप किस-किस का बहिष्कार करेंगे। उन्हें छोड़ने से कुछ कल्याण हो सकता है।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, ” मुझे उस अवार्ड वापसी गैंग से जो मोमबत्ती वाले हैं, उनसे एक सवाल पूछना है कि आज शाम कहीं सुलगाएंगे या नहीं। यही लिस्ट अगर हमारी तरफ से जारी हुई होती तो बाजार में मोमबत्ती कम पड़ जाती, मोमबत्ती ब्लैक में बिक रही होती। सारे मोमबत्ती कल से खरीद कर घूम रहे होते। एक भी मोमबत्ती खरीदी गई है या नहीं? ये अवार्ड वापसी गैंग एक भी अवार्ड वापस करेगी? ”
दिल्ली: भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, “बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने श्रीराम चरित्र मानस को पोटेशियम साइनाइड बता दिया। लिस्ट जारी करने वालों के मुह से एक शब्द नहीं निकल रहा है। क्या आप इस मंत्री का बहिष्कार करेंगे या नहीं। राहुल गांधी जवाब दीजिए। आपमें हिम्मत है उस राजनीतिक पार्टी और उस नेता का बहिष्कार कर सकते हैं क्या?