नूंह (हरियाणा):- नूंह हिंसा मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक मम्मन खान की गिरफ्तारी पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री देवेंदर सिंह बबली ने कहा, “हरियाणा के भाईचारे को खराब करने में कोई भी इंसान लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। MLA भी आम नागरिक है और अगर गलती की है तो उस पर कानूनी कार्रवाई बनती है और कार्रवाई होगी।”
DC धीरेंद्र खड़गता ने बताया कि अप्रिय घटना ना हो इसलिए हमने धारा 144 लागू की है। हमने इंटरनेट भी बंद करने के आदेश दिए हैं। हमने लोगों से अपील की है कि वे जुमा की नमाज़ घर में करें। जैसे स्थिति सामान्य होगी हम सामान्य स्थिति की ओर आने लगेंगे।
SP नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि अब तक 60 FIR दर्ज़ की हैं और 330 लोगों को गिरफ्तार किया है… सोशल मीडिया से हिंसा भड़काने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज़ हुए हैं और 5 लोग गरिफ्तार हुए हैं… जांच में पाया गया है कि कुछ यूट्यूब और टेलीग्रम चैनल ऐसे हैं जिनका कनेक्शन सीमा पार (पाकिस्तान) से है। इनका किसी भी अप्रीय घटना में हिंसा भड़काने का काम होता है।