पंजाब ब्यूरो :- कैप्टन अमरिंदर सिंह दो दिन पहले दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी, दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद अनुमान जताया जा रहा था कि कैप्टन बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इसे खारिज कर दिया था।
दिल्ली से चंडीगढ़ लौटे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा, ”मेरी और एनएसए अजीत डोभाल से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई, जिसे यहां साझा नहीं किया जा सकता है।” कांग्रेस में अपने भविष्य के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि वह कांग्रेस में नहीं रहेंगे। हालांकि, बीजेपी में भी नहीं जाएंगे।