विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- यूपी सरकार के मांगे मानने के आश्वासन पर अधिवक्ताओं की हड़ताल हो गई। उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की हड़ताल पर शासन और अधिवक्ताओं के बीच बनी सहमति हापुड़ घटना को लेकर यूपी के अधिवक्ताओं की हड़ताल पर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, ” बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में सभी बिंदुओं पर विचार किया गया।
जो भी अधिवक्ताओं की मांगे थी उनको ध्यान से सुना गया। जो वार्ता हुई वे सफल रही। उन लोगों ने हड़ताल तत्कालीन रूप से वापस लिया, ये निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। कुछ कार्रवाई दोनों पक्षों की ओर से होनी है वे जल्द ही शुरू हो जाएगी।
घटना के संबध में जो भी FIR दर्ज़ की गई है उसे समाप्त किया जाएगा। यूपी के अधिवक्ता काम पर लौटेंगे। बार एसोसिएशन यूपी उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, अखिलेश अवस्थी, जानकी शरण पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, प्रशांत सिंह मौजूद रहे।