मुजफ्फरपुर(बिहार): मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में बचाव अभियान अभी भी जारी है। मुजफ्फरपुर में कल नाव पलटने की दुर्घटना आई थी जिसमें अभी भी 12 बच्चे लापता हैं। NDRF के कमांडर जे.पी. प्रसाद ने कहा, “हमारी टीम कल से लगी हुई है। हम प्रयास कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके हम बच्चों को निकाल लें। संभावना जताई जा रही है कि जिस स्थान पर नाव पलटी वहां से बच्चे बह कर धारा के साथ आगे चले गए होंगे, इसलिए हमारी टीम आगे सर्च कर रही है।
घटना के बाद से समूचे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। बागमती नदी के मधुरपट्टी घाट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी हुई है। लापता बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 20 बच्चों को बचा लिया गया है जबकि 12 से अधिक बच्चे अब भी लापता हैं। स्थानीय गोताखोर लापता बच्चों की तलाश में लगातार जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि नाव के संतुलन बिगड़ने की वजह से हादसा हुआ। सभी यात्री चीखने-पुकारने लगे, जिसे सुनकर मधुरपट्टी घाट के आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए। आपको बता दें कि ये बच्चे हर दिन नाव में सवार होकर बागमती नदी पार करते हैं और तब जाकर ये अपने स्कूल पहुंचते हैं। मौके पर मुजफ्फरपुर (ईस्ट) के DSP सहियार अख्तर भी पहुंच गए हैं।
उन्होंने बताया है कि जिन बच्चों को नदी से निकाल लिया गया है उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, साथ ही लापता बच्चों की तलाश जारी है और अभी उनकी संख्या नहीं बताई जा सकती।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें