मीरजापुर से तारा त्रिपाठी के स्पेशल रिपोर्ट
मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- हिन्दी दिवस पर विन्ध्य भारती रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित संगोष्ठी एवम पुरस्कार वितरण समारोह में इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवम कहानी लेखन प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
इंस्टीट्यूट के संस्थापक प्रबंधक अवनीश मिश्रा हर वर्ष हिन्दी दिवस पर यह सारस्वत यज्ञ करते हैं। उनके रचनात्मक प्रयास से मन आह्लादित होता है। एक बात का उल्लेख करना आवश्यक है। कार्यक्रमों मे मुख्य अतिथि, अतिथि को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करने की परंपरा है।
इस वर्ष का हिन्दी दिवस मेरे परम स्नेही भाई अवनीश मिश्रा संस्थापक प्रबंधक विन्ध्य भारती रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मुझे सुविख्यात साहित्यकार राधेलाल विजघावने का बहुचर्चित उपन्यास छोटी-छोटी छतों वाले घर भेंट कर स्मरणीय बना दिया।