असम ब्यूरो :- आपको बता दें कि गुवाहाटी के रहने वाले 6 साल की रईसा रावजा अहमद और 5 साल के आर्यन अहमद ने पीएम मोदी और सीएम बिस्वा सरमा को दो अलग-अलग चिट्ठी लिखी थी। रावजा और आर्यन ने इसमें अपने दांतों को लेकर दोनों नेताओं से शिकायत की। बच्चों ने लिखा कि उनके दांत टूट गए, नए दांत निकलने में समय लग रहा है, उस वजह से वे अपने पसंदीदा भोजन को ठीक से चबा नहीं पाते हैं कृपया कुछ कीजिए ।
सीएम हिमंता ने दिया जवाब –
सीएम सरमा ने ‘आजतक’ की खबर को रीट्वीट करते हुए बच्चों की समस्या का संज्ञान लिया है. उन्होंने लिखा- “मुझे आपके लिए गुवाहाटी में एक अच्छे डेंटिस्ट की व्यवस्था करने में खुशी होगी ताकि हम आपके पसंदीदा भोजन का एक साथ आनंद ले सकें।”