गोरखपुर ब्यूरो :- गोरखपुर में होटल चैकिंग के समय जब व्यापारी मनीष गुप्ता ने पुलिस की गालियों का विरोध किया तो उन्हे इतना बुरी तरह पीटा गया कि उनकी मौत हो गई। दरअसल ये मौत नहीं पुलिस के हाथों की गई हत्या है। यूपी में योगी की ठोंको नीति से अपराध तो नहीं रूके..पर हंसते खेलते घर जरूर उजड़ रहे हैं !