Dastak Hindustan

20,000 से कम की कीमत में खरीदें अच्छे 5G फोन

नई दिल्ली :- पिछले कुछ महीनों में मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में जबरदस्त मुकाबला देखने मिला रहा है। इस रेंज में भारत में काफी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। अच्छी बात यह है कि 20 हजार से कम कीमत में अब वैल्यू फॉर मनी फोन देखने मिल रहे हैं। हालांकि, 20,000 रुपये कीमत सेगमेंट में अधिक ऑप्शन होने से आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट है, का चुनाव करना थोड़ा कठिन हो जाता है। यदि आप भी ऐसा एक फोन खोज रहे हैं जो कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस हो तो यह रिपोर्ट आपका काम आसान करने वाली है। इस रिपोर्ट में हम आपको अगस्त 2023 में खरीदने के लिए कम कीमत वाले बेस्ट पांच 5G फोन के बारे में बताएंगे। चलिए देखते हैं लिस्ट।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

20 हजार से कम कीमत पर वनप्लस का यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन 108 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप, 6.72 इंच फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट मिलता है। फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलते है। फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 5,000mAh बैटरी और 67 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन की शुरुआती कीमत 18,999 है।

Motorola G73

मोटोरोला G73 उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो 5G कनेक्टिविटी और ब्लोटवेयर-फ्री नियर-स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस चाहते हैं। मीडियाटेक डाइमेंशन 930 प्रोसेसर से लैस यह फोन 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे फ्लिपकार्ट से 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *