वाराणसी ब्यूरो :- दिनांक 23.09.2021 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे “मिशन शक्ति अभियान” व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा महोदय द्वारा दिये गये प्रभावी निर्देशों-महिलाओं के साथ छेड़खानी, अश्लील छींटाकशी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के कारण थाना प्रभारी श्री श्यामधर बिन्द के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम मुल्का प्राथमिक विद्यालय के पास तीन लड़के खड़े हैं जो आने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों को देखकर छीटाकशी एंव अश्लील शब्दो का प्रयोग कर रहे है, जिससे महिलाएं एंव बलिकाएं शर्म से सिर झुकाकर आ जा रही है। बताए गए स्थान पुलिस टीम पंहुची तो देखा कि बताए गए स्थान पर खड़े तीनों लड़के आने जाने वाली महिलाओ व लड़कियो को देखकर छीटाकशी एंव अश्लील शब्दो का प्रयोग कर रहे है जिस हरकत को देख व सुनकर महिलाएं एंव बलिकाएं शर्म से सिर झुकाकर आ जा रही थीं कि अभियुक्तगण का यह कृत्य जुर्म धारा 294 भा0द0वि0 के तहत दण्डनीय अपराध है बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. शनी राजभर पुत्र मनीजर राजभर निवासी मुल्का थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष ।
2. महेश राजभर पुत्र मोती लाल राजभर निवासी मुल्का थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष।
3. आकाश राजभर पुत्र विजय राजभर निवासी मुल्का थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 219/2021 धारा 294 भा0द0वि0 थाना सिंधोरा, वाराणसी (ग्रामीण)।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी (ग्रामीण)।
2. हे0का0 नवी अहमद थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी (ग्रामीण)।
3. म0का0 अंजू थाना सिंधोरा, जनपद वाराणसी (ग्रामीण)।