वाराणसी ब्यूरो :- छात्रावास खोलने की मांग को लेकर उदय प्रताप महाविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया । आक्रोशित छात्र प्रशासनिक भवऩ के नीचे धरने पर बैठे हुए हैं । इस दौरान छात्र कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। कालेज प्रशासन छात्रों को समझाने के प्रयास में जुटा हुआ है । वहीं छात्र अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
छात्रों का कहना है कि मरम्मत व कोविड के नाम पर कालेज प्रशासन पिछले तीन वर्षों से छात्रावास बंद किया है। वर्तमान सत्र में भी कक्षाएं शुरु हो गई है । इसके बावजूद छात्रावास का आवंटन अब तक नहीं किया गया है। जब कि इस संबंध में कालेज प्रशासन से कई बार अनुरोध किया जा चुका है। कालेज प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है। छात्रावास के अभाव में दूर दराज के छात्रों को आवासीय समस्या बनी हुई है I छात्रों को परिसर के बाहर किराये पर कमरा भी कोई देने को तैयार नहीं है। आवास के अभाव में कई छात्र अब तक क्लास करने नहीं आ रहे है I जबकि परीक्षा में बैठने के लिए 75 फीसद उपस्थिति अनिवार्य है । ऐसे में छात्रों के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं है।