पंजाब ब्यूरो :- पंजाब में मुख्यमंत्री को बदलने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन चल रहा है. पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की है और अब माना जा रहा है कि लंबी चर्चा के बाद कैबिनेट विस्तार पर मुहर लग गई है ।
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के आवास पर पंजाब कैबिनेट विस्तार को लेकर देर रात तक बैठक चली इस मीटिंग में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे ।
चुनाव से पहले पंजाब में हुआ बड़ा बदलाव-
आपको बता दें कि पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव हुआ है । कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद कांग्रेस ने हर किसी को चौंकाते हुए एक दलित चेहरे यानी चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया ।
नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही पंजाब में कांग्रेस की सरकार और संगठन आमने-सामने थे । इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पद छोड़ दिया, उन्होंने आरोप लगाया कि वह लगातार अपमानित महसूस कर रहे थे. अपना पद त्यागने के बाद अमरिंदर सिंह लगातार नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साध रहे हैं ।