नई दिल्ली :- टीम इंडिया को इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट खेलना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फ़ाइनल मैच 19 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है।
भारत इस ख़िताब को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगा क्योंकि टीम इंडिया ने आखिरी बार विश्व कप 2011 में धोनी की कप्तानी में जीता था। ऐसे में आइये जानते हैं, इस ख़िताब को जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा किन 15 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं। बता दें कि रोहित की नजर में वो खिलाड़ी बिल्कुल भी नहीं जो एसियन गेम्स के लिए चुने गए हैं।
5 बल्लेबाजों का चयन कर सकते हैं रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप को जीतने के लिए कुल 5 बल्लेबाजों का चयन कर सकते हैं, जिसमे वो खुद भी शामिल होंगे। सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कन्धों पर हो सकती है। दोनों ही इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, कप्तान रोहित स्क्वॉड में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में मौका दे सकते हैं। कोहली-सूर्या की जोड़ी विपक्षी टीम पर हावी होगी जबकि अय्यर को चोट से वापसी करने का मौका मिल सकता है।
2 विकेटकीपर को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप में 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन कर सकते हैं। ये दो नाम कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल और संजू सैमसन हैं। इन दोनों का अनुभव टीम इंडिया के बहुत काम आएगा। ऋषभ पंत चोटिल हैं, ऐसे में कप्तान रोहित उनकी की अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी को चुनना पसंद करेंगे। इस पर संजू खड़े उतरते हैं। वहीं, केएल राहुल को चोट से वापसी के बाद मौका मिलेगा। राहुल के अनुभव से मिडिल ऑर्डर मजबूत हो सकता है।
तीन ऑलराउंडर को मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप में एक नहीं बल्कि तीन ऑलराउंडर को टीम में शामिल कर सकते हैं। ये तीन नाम उपकप्तान हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हो सकते हैं। हार्दिक जहाँ मध्यंम गति के तेज गेंदबाजी के ऑलराउंडर होंगे जबकि जडेजा और अक्षर स्पिन गेंदबाजी के ऑलराउंडर होंगे।