जौनपुर ब्यूरो:- ग्राम पंचायत भैंसा की सुनीता पांडे जोकि उसी गांव की निवासी हैं उन्होंने अपने पड़ोसी सुनील पांडे पर मार तोड़ वह जमीन हड़पने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई शिकायत दर्ज कराने के बाद भी किसी ने कोई एक्शन नहीं है जब किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया तो सुनीता जिलाधकारी के पास फरियाद लेकर पहुंची तो जिलाधकारी के आदेश पर वहां के थाना क्षेत्र की पुलिस भैंसा गांव गई कहां पर पुलिस ने आरोपियों पर तो कोई एक्शन नहीं लिया परंतु प्रताड़ित सुनीता पांडे कोही फटकार लगा दी। अपराधी सुनील पांडे एक दबंग टाइप का आदमी है जो पीड़ित महिला सुनीता पांडे के घर कभी भी इसी समय घुस जाता है और उनको मारता पीटता वह जबरदस्ती करता है