Dastak Hindustan

लखनऊ में कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके बाद उन्होंने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को याद किया।

भारत माता के वीर सपूतों को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि “1999 में कारगिल युद्ध के दौरान, इससे पूर्व के सभी युद्धों में और इसके उपरांत भी देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं…नए भारत में हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है।

इस नए भारत में आतंकवाद के लिए, नक्सलवाद के लिए किसी भी तरह की कोई जगह नहीं है।”मुख्यमंत्री योगी ने कारगिल विजय दिवस पर एक ट्वीट के जरिए भी सभी प्रदेश वासियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि, “तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें।

भारतीय सेना के अप्रतिम पराक्रम, अतुल्य दक्षता, अटूट अनुशासन व Nation First की उदात्त भावना के महान प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले माँ भारती के सभी अमर सपूतों को शत-शत नमन।जय हिंद!

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध स्मारक पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल युद्ध स्मारक पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- ‘आज कारगिल विजय दिवस पर भारत माता के उन जांबाज सपूतों को नमन करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र को सर्वप्रथम रखा और उसके लिए प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटे।

रक्षा मंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत के ऊपर एक थोपा गया युद्ध था। उस समय देश ने पाकिस्तान से बातचीत के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया। स्वयं अटलजी ने पाकिस्तान की यात्रा करके कश्मीर सहित अन्य मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया था, लेकिन पाकिस्तान ने हमारी पीठ में खंजर घोंप दिया था।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *